उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) गौला. नंधौर खनन प्रारंभ करने व. बिंदूखत्ता राजस्व ग्राम को लेकर विधायक मिले सीएम धामी से ।।

Uttarakhand city news Dehradun -: अक्टूबर माह से प्रारंभ होने वाली गौला एवं नंधौर नदी में अभी तक खनन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है ऐसे में कुमाऊं की लाइफ लाइन कही जाने वाली गौला नदी में खनन कार्य प्रारंभ कराए जाने को लेकर लालकुआं विधानसभा के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट सूवे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर गौला और नंधौर नदी में जल्द खनन कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
डॉ मोहन बिष्ट ने आज देहरादून में गौला और नंधौर नदियों में शीघ्र खनन शुरू करने,बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की अधिसूचना जारी करने,गोरा पड़ाव गौला गेट मार्ग और देवरामपुर गौला गेट मार्ग का निर्माण करने सहित लालकुआं विधानसभा की अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर क्षेत्र की अनेक समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया, इस पर श्री धामी ने इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Ad
To Top