देहरादून

बड़ी खबर (देहरादून) बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ एक को गोली लगी दूसरा भी गिरफ्तार।।

Breaking Uttarakhand city news Dehradun
रायपुर में सर्विस सेंटर में 50 सेकंड में लूट करने वाले 60 सेकंड भी देहरादून पुलिस के सामने नहीं टिक पाए
घेराबंदी बाद मात्र एक मिनट में बदमाश क्रॉस फायर में हुआ धराशायी
एक बदमाश हुआ जवाबी फायर में घायल,एक हुआ अन्य गिरफ्तार
रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों द्वारा चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भागना,पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस पर फायर करना

शहर से देहात तक चला चेकिंग अभियान

उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे

Uttrakhand City News: Dehradun मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में दिनांक 11/3/25 को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में थे शामिल

घायल बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया

मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए
Uttrakhand City News: अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गई, जौलीग्रांट चिकित्सालय जाकर बदमाश के बारे में ली गई जानकारी

मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के है शातिर अपराधी जिनपर कई अभियोग दर्ज होने की मिल रही जानकारी

बदमाशो की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
2. कामिल पुत्र कयूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश 50 वर्ष

मुठभेड़ में घायल बदमाश साहिल के पैर व हाथ में लगी गोली

चोरी की स्कूटी में सवार थे बदमाश,स्कूटी बरामद

To Top
-->