देहरादून-: मौसम विभाग ने अभी-अभी येलो अलर्ट जारी करते हुए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत मौसम चेतावनी जारी करते हुए नैनीताल. अल्मोड़ा. चंपावत. बागेश्वर.तथा पिथौरागढ़. जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग ने जताई है जबकि मौसम विभाग ने उत्तरकाशी.चमोली. रुद्रप्रयाग. बागेश्वर.तथा पिथौरागढ़.

जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा की संभावना तथा 3200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने साथ ही नैनीताल. अल्मोड़ा. तथा चंपावत. जनपदों में गरज चमक के साथ बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने के अलावा देहरादून. के पर्वतीय क्षेत्र तथा टिहरी तथा पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने नैनीताल. अल्मोड़ा.चंपावत. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपद में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि ओलावृष्टि से वृक्षारोपण बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह आकाशीय बिजली ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले तथा बिजली से संचालित होने वाली वस्तुओं से दूर रहे मौसम विभाग ने यह मौसम तात्कालिक पूर्वानुमान 3:00 से 6:00 तक के लिए जारी किया है।




