उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) मौसम विभाग ने जारी किया 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जनपदों में हो सकती है भारी बरसात, बरतें सावधानी ।।

. देहरादून-: मौसम विभाग ने तत्कालीन मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना के साथ आज ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।


मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे जारी अपने पूर्वानुमान ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी चमक के साथ तेज बौछार तथा भारी वर्षा की संभावना जताई है। जबकि उत्तरकाशी,चमोली ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, हरिद्वा जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बौछार की भी संभावना है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय जिलों में भूस्खलन की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) आग से बड़ा हादसा, चार दुकानें खाक ।।


कहीं कहीं नालों व नदियों के जल स्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में जल भराव से दिक्कतें हो सकती है। नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को विशेष एहतियात की जरुरत है। बारिश के दौरान यात्रा न करने की सलाह दी गई है।

Ad
To Top