अल्मोड़ा

बड़ी खबर (देहरादून) मौसम विभाग ने दी बड़ी राहत, अब इस तरह से रहेगा मौसम, देखें प्रति मिलीमीटर कहां हुई बरसात।।

Uttarakhand city news.com Dehradun पिछले 48 घंटे से हो रही राज्य में भारी से अत्यंत भारी बरसात के बीच मौसम विभाग ने कुछ राहत भारी खबर दी है मौसम विभाग ने राज्य के लिए 3 घंटे का तटकालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुऎ कुमाऊं क्षेत्र में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है की इसके अलावा राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा हो सकती है।।
इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक पिछले तीन घंटों में 10 मिलीमीटर बरसात धारी में रिकॉर्ड की है जबकी पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरसात नैनीताल में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई है.।।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) पालम सिटी शिव मदिर में वैदिक रीति से मूर्ति स्थापना कार्यक्रम प्रारंभ.13 दिसंबर को होगा महाप्रसाद वितरण. दर्शनार्थ खोला जाएगा श्रद्धालुओं के लिए मंदिर।।।

देखें कहां कितनी हुई मिली मीटर बरसात

5.0, Nainital(Jeolikot)_Kvk-173.0, Bhimtal-157.0, Pancheshwar-148.0, Chorgalia-147.0, Kashipur-146.0, Dhari-133.0, Rudrapur(Ukg)-127.0, Pati -124.0, Nainidanda-
100.0, Mukteshwar-94.0, Pithoragarh_Kvk-91.0, Haldwani-90.5, Jageshwar-89.5, Gular Bhoj-72.5, Sult-66.5, Bhainsiya Chhana -64.5, Chamba-64.0, Dangoli-59.0, Kanda-56.5,
Matela_Kvk-51.5, Kichha-50.5, Kosani-48.5, Berinag-48.0, Betalghat-47.5, Almora-45.5, Garud-44.5, Sultanpur Patti-42.5, Rajgarhi-41.5, Jakholi-41.5, Tharali-41.0, Chakrata-
39.0, Barkot-37.0, Pauri-35.0, Th_Kosiyakutoli-34.5, Yamkeshwar-34.0, Laldhang-33.5, Kirtinagar-33.0, Chandra Badni-32.0, Pantnagar_Amfu-32.0, Roorkee_Amfu-32.0,
Rikhnikhal-31.0, Chaubatia_Ranikhet-30.0, Jauljibi-29.5, Song-27.5, Srinagar_Arg-26.0, Jakhnidhar-25.5, Dwarhat-25.5, New Tehri-25.0, Thal-24.0, Laksar-23.5, Pratapnagar-
23.5, Auli-23.5, Haridwar-22.0, Thailisain-21.0, Rani_Chawri-21.0, Mukhim-20.5, Agastyamuni-20.0
पिछले 3 घंटे में दर्ज बरसात मिलीमीटर में
Dhari-10.0, Mukteshwar-8.5, Nainital-4.0, Nainital(Jeolikot)_Kvk-3.5, Bhimtal-3.0, Pati -3.0, Syunsi -2.0, Laksar-1.5, Kirtinagar-1.5, Haridwar-1.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हिमगिरी.अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित. इनआठ ट्रेनों का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।

24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधियां

अगले 24 घंटे को दौरान, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश संभव है।

मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है।

Ad
To Top