उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)इस जनपद में सबसे अधिक मिलेंगे अतिथि शिक्षक. महिला अतिथि शिक्षक होगी कम।।

Uttarakhand city news Dehradun -: विद्यालयी शिक्षा विभाग जल्द ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कला वर्ग के 599 अतिथि शिक्षकों की भर्ती करेगा। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इन अतिथि शिक्षकों को प्रदेश के दूरस्थ व पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विज्ञान वर्ग में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अब राज्य सरकार ने कला वर्ग में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग में 511 व महिला वर्ग में 88 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सामान्य वर्ग में हिंदी में 125, इतिहास में 59, सामाजिक विज्ञान में 130, अर्थशास्त्र में 130 व भूगोल में 67 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। सामान्य श्रेणी में चमोली जिले में 69, रुद्रप्रयाग में 46, पौड़ी में 119, टिहरी में 54, देहरादून में दो, हरिद्वार में एक, उत्तरकाशी में 17, अल्मोड़ा में 58, नैनीताल में 21, बागेश्वर में 23, पिथौरागढ़ में 64, चंपावत में 29 और ऊधमसिंह नगर में आठ अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। मंत्री ने दावा किया कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति से दूरदराज के क्षेत्रों में स्कूलों का संचालन सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी।

Ad
To Top