अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून)छह जनपदों में भारी बरसात.3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान.यहां कुछ ही समय में हो गई 62 मिली मीटर बरसात ।।

देहरादून -:उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है आज सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी. टिहरी. रुद्रप्रयाग. जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के अलावा येलो अलर्ट के तहत कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार होने की संभावना मौसम विभाग ने बताई है जबकि मौसम विभाग ने नैनीताल. अल्मोड़ा. चंपावत. बागेश्वर .चमोली. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस बीच मौसम विभाग ने विकासनगर में 62. अल्मोड़ा में 58 चौखुटिया में 52. कर्णप्रयाग में 44. जौलजीबी में 43.5 चोरगलियां में 39.5 जखोली में 30 पंतनगर में 34 डंगोली में 32.5 कौसानी में 32 काशीपुर में 29.5 जॉलीग्रांट में 28 कनालीछीना में 27.5 जसपुर में 24 पोखरी में 24.5 गूलरभोज में 23.5 द्वाराहाट में 21 डीडीहाट में 20.5 हल्द्वानी में 19.5 चलथी में 19 पंचेश्वर में 18.5 थल में 16.5 भरसार में 12 तथा बस्टियां में 12 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।
मौसम विभाग ने 3 दिन का येलो अलर्ट जारी करते हुए चमोली में 8 और 9 सितंबर को कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है साथ ही मौसम विभाग ने देहरादून.बागेश्वर. नैनीताल. में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक चंपावत में 9 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बरसात तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तथा राज्य के शेष जनपदों में 11 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने की बात कही है मौसम विभाग में इन 6 जनपदों में येलो अलर्ट के तहत सतर्कता बरता ने की भी बात करते हुए लोगों को संवेदनशील स्थानों से दूर रहने तथा आकाशी बिजली गिरने से सतर्क रहने की भी बात कही है

Ad Ad
To Top