उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)यहां तीन लोग मिलकर कर रहे थे चरस का कारोबार ।।

एएनटीएफ-एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई — विकासनगर से 1.505 किलो चरस सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

देहरादून, 6 नवम्बर 2025 (उत्तराखंड सिटी न्यूज़)
उत्तराखंड में नशा तस्करी के विरुद्ध चल रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में एएनटीएफ और थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने विकासनगर क्षेत्र से 1.505 किलोग्राम अवैध चरस के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद(देहरादून) सौतेले पुत्र को दिया धक्का,मौत, मां गिरफ्तार।।

टीम ने आज सुबह विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन में सवार तीन अभियुक्तों को दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है—
1️⃣ दिनेश पुत्र भोपालू, निवासी ग्राम जिसऊ घराना, तहसील कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 26 वर्ष
2️⃣ कुन्दन चौहान पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो, तहसील कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष
3️⃣ पंकज पुत्र सरदार सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो, तहसील कालसी, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां अल्युमिनियम सिल्ली चोरी, तीन गिरफ्तार ।।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पहाड़ी क्षेत्रों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर विकासनगर इलाके में ऊंचे दामों पर बेचते थे, जिससे उन्हें भारी मुनाफा होता था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने श्री मां नयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, राष्ट्र की सुख-शांति की कामना ।।

एसटीएफ की इस संयुक्त कार्रवाई में एसआई दीपक मैठाणी, एएसआई योगेन्द्र चौहान, हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन, कॉन्स्टेबल रामचंद्र सिंहदीपक नेगी शामिल रहे।
थाना विकासनगर पुलिस टीम में एसआई मयंक त्यागी और कॉन्स्टेबल अमित सम्मिलित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर ने जनता से अपील की है कि—

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top