Uttarakhand city news dehradun
भारी वर्षा के चलते कारलीगाढ सहस्त्रधारा में रात्रि में बादल फटने की घटना;
जिला प्रशासन का रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन जारी
जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट
घटना की सूचना मिलते ही डीएम सविन बंसल ने संभाली कमान; रात ही विभागों से समन्वय कर; मौके पर भी भेजी रेस्क्यू टीमें

एसडीआरएफ; एनडीआरफ; लोनिवि; द्वारा साजो सामान जेसीबी उपकरण सहित रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना में कुछ दुकान बह गई है; जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है
दो लोग मिसिंग बताये जा रहे हैं जिनकी खोजबीन जारी है
आपदा के दृष्टिगत अलर्ट मोड में जिला प्रशासन; आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभाग सक्रिय मोड में
डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात्रि में ही पहुंची घटनास्थल पर
उत्तराखण्ड में भारी बारिश का कहर: देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ के स्कूल आज बंद
देहरादून/नैनीताल/पिथौरागढ़। लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखण्ड के कई जिलों में मंगलवार 16 सितम्बर 2025 को स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
देहरादून में रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग एवं NDMA के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। आदेश शिक्षकों और कर्मचारियों पर भी लागू होगा।
नैनीताल में स्कूल बंद, ऑनलाइन कक्षाओं का निर्देश
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने जिले के पर्वतीय और मैदानी सभी क्षेत्रों में संभावित भारी बारिश, भूस्खलन और नदियों-नालों में तेज जलप्रवाह की आशंका को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 16 सितम्बर को अवकाश घोषित किया है।
हालांकि, जिन आवासीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की शिक्षा और आवासीय सुविधा एक ही परिसर में है, वे इस आदेश से मुक्त रहेंगे। साथ ही जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि यथासंभव ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएं।
पिथौरागढ़ में भी अवकाश, छात्रवृत्ति परीक्षा होगी आयोजित
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने धारचूला, मुनस्यारी और डीडीहाट विकासखण्डों में संचालित सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों को 16 सितम्बर को बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा (कक्षा 6 और 9) पूर्व निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
तीनों जिलों के जिलाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना को देखते हुए सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

