उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) भारी बारिश की चेतावनी, नैनीताल सहित नौ जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद ।।

उत्तराखंड में हो रही भारी बरसात एवं बर्फबारी के चलते में कुमाऊं गढ़वाल के आधा दर्जन से अधिक स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र,

देहरादून द्वारा जारी पुर्वानुमान अनुसार उत्तराखंड राज्य के

आधा दर्जन से अधिक जनपदों में दिनांक 23-01-2026 से दिनांक 27.01.2026 तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा

एवं कुछ स्थानों में भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून द्वारा जारी पुर्वानुमान अनुसार जनपद सहित राज्य के जनपदों में दिनांक 23-01-2026 से दिनांक 27.01.2026 तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा एवं कुछ स्थानों में भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है।अतः विद्यार्थियों के हित एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश निर्गत किया जाता है कि दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद ऊधमसिंह नगर देहरादून उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़ और पौड़ी समेत कई जनपदों क के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियों तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।उपरोक्त आदेश से किसी भी प्रकार का विचलन आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के सुसंगत प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड चार धाम यात्रा होगी शरू इस दिन खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट ।।

चंपावत में भी स्कूल आंगनबाड़ी बंद

चम्पावत 23 जनवरी 2026, सूवि।

शनिवार 24 जनवरी को चंपावत जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री मनीष कुमार ने अवगत कराया कि संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, एवं नदी-नालों में तेज बहाव को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जनपद चम्पावत में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को एक दिवसीय अवकाश रहेगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) आईटीबीपी में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान, फिट इंडिया का ऐसे दिया संदेश ।।

बागेश्वर में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बंद

बागेश्वर, 23 जनवरी,

मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जनपद में 24 जनवरी को सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिनांक 24 जनवरी, 2026 को जनपद बागेश्वर अंतर्गत 2300 मीटर एवं उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा/बर्फबारी की संभावना व्यक्त की गई है। संभावित प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के हित में एहतियातन निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा जारी आदेश के क्रम में दिनांक 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को जनपद अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर एवं जिला बाल विकास अधिकारी, बागेश्वर को आदेश के अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) गुलदार की खाल, और चार वन्य जीव तस्कर ।।

देहरादून में भी स्कूलों मे छुट्टी 1 2 3 3

पौड़ी जनपद में भी स्कूलों में अवकाश

कार्यालय जिला सूचना अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल
🖊️ प्रेस विज्ञप्ति 🖊️

24 जनवरी को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय व आंगनबाड़ी केंदों में रहेगा अवकाश

सूचना/पौड़ी/23 जनवरी 2026: जनपद गढ़वाल क्षेत्र में निरंतर हो रही बर्फबारी एवं वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शीतऋतु के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 24 जनवरी 2026 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

जारी आदेश के अनुसार उक्त तिथि को जनपद गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Ad Ad
To Top