उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) हरिद्वार मोतीचूर रेल खंड पर गिरा बोल्डर,वंदे भारत रद्द, शताब्दी एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेन भी प्रभावित ।।

Uttarakhand city news dehradun मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार -मोतीचूर रेल मार्ग पर आज दिनांक 08.09.2025 को प्रातः लगभग 06:40 बजे पहाड़ के भारी टुकड़े, पेड़ इत्यादि रेल मार्ग पर गिर गए है।जिस कारण ओएचई क्षतिग्रस्त हो गई एवं रेल मार्ग बाधित बाधित हो गया। हरिद्वार से आगे देहरादून,योगनगरी ऋषिकेश एवं ऋषिकेश मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रेलवे की टीम घटना स्थल पर रेल मार्ग को शीघ्र सुचारू करने का कार्य तीव्र गति से कर रहीं हैं एवं पुनः रेल यातायात हेतु शुरू करने के लिए प्रयासरत है।
इस कारण निम्नलिखित गाड़ियां प्रभावित हुई हैं –

  1. गाड़ी संख्या 22458( देहरादून – आनंदविहार टर्मिनल वन्देभारत एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को निरस्त किया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 54342 (देहरादून – सहारनपुर पैसेंजर ) JCO दिनांक 08.09.2025 को निरस्त किया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 18478 (योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को सायं 17:00 बजे योगनगरी ऋषिकेश से संचालित किया जाएगा। गाड़ी को रिशेड्युल (Reschedule) किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस दिन घोषित हुआ स्थानीय अवकाश,स्कूलों कार्यालयों में रहेगी छुट्टी।।

  1. गाड़ी संख्या 54482( ऋषिकेश -हरिद्वार पैसेंजर) JCO दिनांक 08.09.2025 को निरस्त किया गया है।
  2. गाड़ी संख्या 54483 (हरिद्वार -ऋषिकेश पैसेंजर ) JCO दिनांक 08.09.2025 को निरस्त किया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 13009 (हावड़ा -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 06.09.2025 को हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
  4. गाड़ी संख्या 14632 (अमृतसर -देहरादून एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.09.2025 को ज्वालापुर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
  5. गाड़ी संख्या 14631(देहरादून -अमृतसर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को ज्वालापुर स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 14888 ( बाड़मेर -ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक JCO दिनांक 07.09.2025 को शॉर्ट टर्मिनेट कर हरिद्वार स्टेशन तक ही संचालित किया गया है।
  1. गाड़ी संख्या 14816 (ऋषिकेश – श्री गंगानगर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को हरिद्वार स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा। गाड़ी को हरिद्वार स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
  2. गाड़ी संख्या 14113 (सूबेदारगंज -देहरादून लिंक एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.09.2025 को हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
  3. गाड़ी संख्या 14114 ( देहरादून -सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को शॉर्ट ओरिजनेट किया गया है। गाड़ी को हरिद्वार स्टेशन से संचालित किया जाएगा।
  4. गाड़ी संख्या 22660 (योगनगरी ऋषिकेश – तिरुवंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। गाड़ी को वीरभद्र स्टेशन तक संचालित किया जाएगा।
  5. गाड़ी संख्या 12017 ( नईदिल्ली – देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस) JCO 08.09.2025 KO हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  6. गाड़ी संख्या 12018 (देहरादून -नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2025 को हरिद्वार स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा।
  7. गाड़ी संख्या 19031 (साबरमती -योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 07.09.2025 को हरिद्वार स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
  8. गाड़ी संख्या 19032 ( योगनगरी ऋषिकेश -साबरमती एक्सप्रेस ) JCO दिनांक 08.09.2055 को हरिद्वार स्टेशन से शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा।
Ad
To Top