उपखनिज वाहनों के आरसी संशोधन को शासन की हरी झंडी, वाहन स्वामियों को राहत
हल्द्वानी/लालकुआँ।
गौला एवं नंधौर नदियों में उपखनिज निकासी से जुड़े वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर है। उपखनिज वाहनों के वजन को लेकर बनी असमंजस की स्थिति पर शासन ने संज्ञान लेते हुए आरसी संशोधन व्यवस्था को पूर्व व्यवस्था के अनुरूप लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
औद्योगिक विकास (खनन) अनुभाग–1, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर सचिव लक्ष्मण सिंह ने संरक्षक इंदर सिंह बिष्ट को पत्र जारी कर जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शासनादेश में राजस्व हित में उपखनिज निकासी को सुचारू रखने हेतु शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस निर्णय से उपखनिज वाहन स्वामियों, श्रमिकों एवं परिवहन कारोबार से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है। डम्पर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय हजारों परिवारों के हित में है और इससे खनन कार्य पुनः गति पकड़ेगा।




