देहरादून।
उत्तराखंड के कई विद्यालयों ने एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग्स (EWISR) 2025-26 में देश के श्रेष्ठ विद्यालयों में स्थान प्राप्त किया है। एजुकेशन वर्ल्ड ने AZ रिसर्च पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगातार 19वें वर्ष यह रैंकिंग जारी की है।
देशभर के 34 शहरों में अभिभावकों, प्राचार्यों, शिक्षकों और शिक्षाविदों सहित 9,500 प्रतिभागियों पर आधारित इस सर्वेक्षण में 518 शहरों और कस्बों के 4,500 से अधिक विद्यालयों का मूल्यांकन 14–15 शैक्षणिक उत्कृष्टता के मानकों पर किया गया। यह विश्व का सबसे बड़ा और सबसे व्यापक विद्यालय रैंकिंग सर्वेक्षण माना जा रहा है।
इस वर्ष एजुकेशन वर्ल्ड ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञों की सलाह और प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के आधार पर एक नई “Ivy League” श्रेणी की शुरुआत की है, जिसमें उन “श्रेष्ठतम” विद्यालयों को स्थान दिया गया है जो लगातार वर्षों से शिक्षण गुणवत्ता, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, सह-पाठ्यक्रम, खेल शिक्षा आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। इन सभी विद्यालयों को समान “नंबर एक” स्थान दिया गया है, जबकि उन्हें 1 से 5 सितारों तक की रेटिंग द्वारा अलग-अलग पहचाना गया है।
इस सर्वे में देहरादून, मसूरी और नैनीताल सहित उत्तराखंड के कई विद्यालयों ने देशभर की शीर्ष 10 रैंकिंग में स्थान पाया है।
- दून स्कूल, देहरादून को Ivy League श्रेणी में पाँच सितारों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है (रिशि वैली चित्तूर और मेयो कॉलेज अजमेर के साथ)।
- सेंट थॉमस कॉलेज, देहरादून को विंटेज लेगेसी को-एड डे स्कूल्स श्रेणी में देश में तीसरा स्थान मिला।
- बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल्स श्रेणी में दून स्कूल को Ivy League में प्रथम स्थान मिला, जबकि वेल्हम बॉयज़ स्कूल, देहरादून को सरला बिरला अकादमी, बेंगलुरु के साथ संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
- बिड़ला विद्यापीठ, नैनीताल को दूसरा और गुरु नानक फिफ्थ सेंचुरी स्कूल (बॉयज़), मसूरी को छठा स्थान मिला।
गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल्स श्रेणी में —
- वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून को 1+ रैंक दी गई,
- एकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून को प्रथम स्थान,
- यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून को दूसरा,
- वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल, देहरादून को छठा,
- हॉपटाउन गर्ल्स स्कूल, देहरादून को आठवां,
- दून गर्ल्स स्कूल, देहरादून को नौवां,
- और गुरु नानक फिफ्थ सेंचुरी स्कूल, मसूरी को दसवां स्थान मिला।
को-एड बोर्डिंग स्कूल्स में —
- कासिगा स्कूल, देहरादून दूसरे और
- सेलाक्वि इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून चौथे स्थान पर रहे।
विंटेज लेगेसी बॉयज़ बोर्डिंग स्कूल्स में —
- सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी तीसरे और
- सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल पाँचवें स्थान पर रहे।
विंटेज लेगेसी गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल्स में —
- ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल को देश में पहला और
- कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी, मसूरी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
विंटेज लेगेसी को-एड बोर्डिंग स्कूल्स में —
- शेरवुड कॉलेज, नैनीताल दूसरे और
- विनबर्ग एलन स्कूल, मसूरी चौथे स्थान पर रहे।
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल को इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल्स श्रेणी में दूसरा तथा
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी को विंटेज लेगेसी इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल्स श्रेणी में दूसरा स्थान मिला।
सरकारी बोर्डिंग स्कूल्स श्रेणी में —
- राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC), देहरादून को पहला और
- ओक ग्रोव स्कूल, देहरादून को चौथा स्थान मिला।
परोपकारी विद्यालयों (Philanthropy Schools) में —
- हिम ज्योति स्कूल, देहरादून को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
एजुकेशन वर्ल्ड के संस्थापक-संपादक दिलीप ठाकुर ने कहा कि EWISR का उद्देश्य भारत के सबसे सम्मानित विद्यालयों, उनके प्रबंधकों, प्राचार्यों और शिक्षकों को पहचान और सम्मान देना है, जो देश के दूरस्थ क्षेत्रों और शहरी इलाकों में निस्वार्थ भाव से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।




