उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)डीएम सविन बंसल की पहल ला रही है रंग, मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं बच्चे ।।

साधुराम इंटर कॉलेज में बनाए गए इनेसेटिव केयर शेल्टर में बच्चों ने सेलिब्रेट किया क्रिसमस,

मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं बच्चे, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान

बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का डीएम का प्लान होता दिख रहा है सफल

माइक्रो प्लान के तहत धीरे-धीरे मुख्य धारा से जुड़ने लगे हैं बच्चे।

डीएम के निर्देशन में बच्चों को खेल एवं कला से जोड़ते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ सर्वांगीण विकास एवं भविष्य निर्माण की दिशा में बढ़ रहे हैं जिला प्रशासन के कदम

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)नदी का बढ़ा जलस्तर तो फंस गयें दो युवक. पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू(वीडियो) याद रहेगा नव वर्ष।।

डीएम सविन बसंल के प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं, आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर में लाए गए बच्चे धीरे-धीरे मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं. अब बच्चे अन्य बच्चों की भांति एक्टिविटी एवं खेलों में सम्मिलित हो रहे हैं तथा बच्चों की शिक्षा की ओर भी रुचि बढ़ रही है. आज बच्चों ने क्रिसमस के अवसर पर अपनी प्रतिभा दिखाई, बच्चों ने अन्य बच्चों की भांति क्रिसमस मनाया तथा अपना योगदान दिया. इस प्रयास से जहां सड़कों पर भटक रहे बचपन को सही दिशा की ओर मोड़ने की उम्मीद जगी है वही बच्चों में भी यहां आकर पढ़ाई के प्रति रुचि दिख रही है, जो की बचपन संवारने दिशा मे एक शुभ संकेत है.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) ऑल्टो कार खाई में गिरी, आठ लोग थे सवार, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।।

जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं जिला प्रोबेशन अधिकारी से बच्चों की एक्टिविटी एवं हाल-चाल के संबंध में प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करते हैं, वहीं डीएम के अधिकारियों के लिए सख्त निर्देश है कि बच्चों हेतु समुचित सुगम सुविधा बनी रहे.

Ad
To Top