उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक खत्म.इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में उत्तराखंड भाषा संस्थान में 41 पद सृजन करने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा सेतु के संगठनात्मक ढांचे में आंशिक संशोधन को मंजूरी दी गई है। वहीं राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैण के बजाय देहरादून में करवाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जो अन्य फैसले लिए गए हैं वह इस प्रकार हैं….

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां गुलदार उठा ले गया तीन साल की बच्ची को,(मौत)

नागरिक उड्डयन विभाग के अंतर्गत उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम को दी धामी कैबिनेट ने मंजूरी

आयुष एवं आयुष शिक्षा के अंतर्गत आठ आयुर्वेदिक चिक्तसालय के लिए 82 पद स्वीकृत

देहरादून में ही होगा विधानसभा का बजट सत्र

नई आबकारी नीति को दी कैबिनेट ने मंजूरी। जिसका आबकारी लक्ष्य 4400 करोड़ किया गया है।

बैठक में कई अहम फैसलों पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(पिथौरागढ़)मुख्य चुनाव आयुक्त. एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के हेलीकॉप्टर की हुई रालम गांव में आपात लैंडिंग, मुख्यमंत्री के निर्देश पर रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना ।।

राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला

उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन पाने वाले 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे

पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी, NH 109 को लेकर हुआ फैसला, अलग से NH को 103 एकड़ भूमि, 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) विजिलेंस ने एक और दबोचा भ्रष्टाचारी. थोड़े से पैसों में डिगी नियत, (गिरफ्तार)

भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत

नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव

Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला

ITI मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी

वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला

To Top