उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) धामी कैबिनेट समाप्त, अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

Ad

कैबिनेट बैठक मे 12 मुद्दे मे चर्चा हुई

2013 मे 853 पर्यावरण मितत्रो को मृतक आश्रित की सुविधा से अच्छादित किया जाएगा यानि इनके परिजनों को मिल सकेगा इसका लाभ

परिवहन विभाग के तहत अब CNG और EV मे गाड़ी canvart किया जाएगा ये पब्लिक गाड़ियां है जिन्हे बदला जाना था अब गाड़ी स्क्रैप करना था SMA account के तहत दिया जा सकेगा पैसा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) आतंक का गुलदार हुई पिंजरे में कैद।।

विधानसभा का विशेष सत्र ही पंचायती राज एक्ट में संशोधन का एकमात्र रास्ता, 2021 में आया था विधेयक

मोटर वाहन टैक्स के तरत EV मे 100 प्रतिशत टैक्स फ्री थी अब हाइब्रिड गाड़ियों मे भी टैक्स फ्री किया गया, पहले राज्य मे ऐसा नहीं था अन्य राज्यों मे हो रहा था पंजीकरण उत्तराखंड मे नहीं हो रही थी

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) न्यायालय ने रिश्वत लेते गिरफ्तार इस अधिकारी की जमानत याचिका की निरस्त।।

उत्तराखंड वर्दी धारी सिपाही और उप निरीक्षक के पदों पर हुआ फैसला पहले exam अलग अलग होते थे लेकिन अब सभी exam एक साथ कराए जाएंगे मेरिट के अनुसार विभाग आवंटन होगा

कार्मिक विभाग के अनुसार UKSSSC मे 15 नए पद होंगे

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के हेड को विभाग अध्यक्ष माना जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  दुखद (उधमसिंह नगर) हल्द्वानी में तैनात सेना के जवान का शव नदी में मिला, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

मानवाधिकार आयोग मे 12 नए पद स्वीकृत किए गए

पर्यटन विभाग की योजनाए स्वीकृत

बद्रीनाथ मे अब CSR के माध्यम से शेष नेत्र लोट्स wall बनाई जाएगी

सुदर्शन चौक क्लाकृति

ट्री एक रिवर स्केलप्चर बद्री नारायण चौक मे

आर्ट work सुदर्शन चौक मे होगा

यदि new पेंशन स्कीम के तहत भी पुरानी सेवाओं के तहत ग्रेच्युटी का लाभ मिल सकेगा

To Top