उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)इस दिन तय होगी बदरीनाथ धाम कपाट खोलने की तिथि ।।

इस दिन तय होगी बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि, तैयारियों में जुटी मंदिर समिति
देहरादून।
चारधाम यात्रा 2026 को लेकर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान बसंत पंचमी के पावन अवसर पर किया जाएगा। इसको लेकर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, इस यात्रा वर्ष में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शुक्रवार 23 जनवरी को नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में विधि-विधान के साथ तय की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से होगी, जिसमें पंचांग गणना के आधार पर कपाटोद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी।
परंपरा के अनुसार, टिहरी राज परिवार की उपस्थिति में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मंदिर समिति के पदाधिकारी, आचार्यगण एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही चारधाम यात्रा की औपचारिक तैयारियां तेज हो जाएंगी।
मंदिर समिति का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद यात्रा से जुड़ी आगे की रूपरेखा भी साझा की जाएगी।

Ad Ad
To Top