डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 29 शहरों में होगी आयोजित
रामनगर (नैनीताल)।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् के सचिव वी.पी. सिमल्टी की अध्यक्षता में आज परिषद के एनेक्सी सभागार में डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में 29 शहरों के नोडल अधिकारी और केन्द्र व्यवस्थापक शामिल हुए।
सचिव ने बताया कि परीक्षा 22 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक प्रदेश के 151 केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 40,571 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला है, वे 20 और 21 नवम्बर को अपने नोडल केन्द्र से आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में परीक्षा को नकल विहीन और पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर सचिव बी.एम.एस. रावत, उप सचिव श्रीमती सुषमा गौरव, एवं शोध अधिकारी शैलेन्द्र जोशी भी उपस्थित रहे।




