उत्तराखण्ड में तापमान का हाल, अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में बदलाव नहीं ।
देहरादून। मौसम विभाग द्वारा जारी तापमान पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान का रुख सामान्य से नीचे और कुछ स्थानों पर सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में यह सामान्य से ऊपर से नीचे के बीच बना हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान मैदानी क्षेत्रों में सामान्य से ऊपर और पर्वतीय क्षेत्रों में सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया।
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस मोहकमपुर (देहरादून) में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस मुक्तेश्वर (नैनीताल) में रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 से 4 दिनों के दौरान उत्तराखण्ड में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। राज्य में शीतलहर को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे (ठंडा दिन) की स्थिति बनने की संभावना जताई तथा येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।




