उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) CM धामी का मलिन बस्तियों को लेकर बड़ा बयान. कहीं बड़ी बात।।

देहरादून

मलिन बस्तियों पर बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मलिन बस्तियों को लेकर बड़ा बयान दिया है,सीएम धामी ने कहा कि मलिन बस्तियां यथावत रहेंगी,सरकार मलिन बस्तियों और उसमें रहने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से संवेदनशील है,ऐसे में मलिन बस्तियों जहां है वहीं पर रहे, उसके लिए सरकार काम करेगी, दरअसल, देहरादून में रिस्पना और बिंदाल समेत अन्य नदी-नालों के किनारे बसे मलिन बस्तियों को नियमित कर मालिकाना हक देने की मांग सालों से उठती रही है.लेकिन उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही अभी तक सरकारें इसका समाधान नहीं निकाल पाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीपावली तक लाइट क्षेत्र से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक।।

राजधानी देहरादून की 129 मलिन बस्तियों में बने करीब 40 हजार घरों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है दरअसल, 3 साल पहले राज्य सरकार ने दूसरी बार 3 साल के लिए अध्यादेश के कार्यकाल को बढ़ाया था। जिस अध्यादेश का समय 23 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है। इसके बाद देहरादून समेत प्रदेश भर में मौजूद 582 मलिन बस्तियां अवैध श्रेणी में आ जाएंगी। इसके बाद हाईकोर्ट के अवैध बस्तियों को हटाने संबंधित आदेश का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया करवाचौथ, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं ।।

To Top