देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से शीतकालीन यात्रा की औपचारिक शुरुआत किए जाने को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ऐतिहासिक अवसर बताया है। शीतकालीन यात्रा का शंखनाद किए जाने पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री धामी को शंख भेंट किया।
अजेंद्र ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को लेकर पूर्व में चर्चाएं भी हुईं हैं और प्रयास भी किए गए। मगर पहली बार मुख्यमंत्री धामी ने शीतकालीन यात्रा के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं बाबा केदार की शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंच कर एक सार्थक पहल की है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की इस पहल से शीतकालीन यात्रा को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए तीर्थस्थलों के विकास का संकल्प व्यक्त किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विरासत से विकास” की संकल्पना को प्रदेश में साकार कर रहे हैं।
अजेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में बीकेटीसी अपने अधीनस्थ मंदिरों में आधारभूत ढाँचे के विकास और यात्री सुविधाओं के विकास में जुटी हुई है। इससे शीतकाल में यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सरल होगी।
उधर, रविवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूजा- अर्चना कर शीतकालीन यात्रा की औपचारिक शुरुआत को अजेंद्र ने शीतकालीन यात्रा का शंखनाद बताया और प्रतीक स्वरूप मुख्यमंत्री को शंख भेंट किया ।