उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)CM धामी ने दिल्ली कार्यक्रम किए स्थगित. पंतनगर रवाना. ऋषिकेश.हल्द्वानी घायल हुए एयरलिफ्ट, राहत बचाव कार्य अभी भी जारी. कुमाऊं आयुक्त पहुंचे रामनगर,जाने पल-पल की जानकारी ।।

Uttrakhand City News: गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत रामनगर अस्पताल मे पहुंच कर कर रहे हैं मॉनिटरिंग

Uttrakhand City News: आज दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना होंगे

SDRF द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद अल्मोड़ा- मर्चुला में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

आज दिनाँक 04 नवंबर 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मर्चुला में एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  (Big Breaking) White Collar Criminal's के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही,लगा गैंगस्टरl

उक्त घटना की सूचना पर SDRF की 03 टीमें पोस्ट धूमाकोट, सरियापानी व नैनीताल से तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल हेतु रवाना हुई। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक, SDRF के निर्देशानुसार श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF द्वारा पोस्ट रुद्रपुर से भी SDRF की एक बैकअप टीम को भी मौके के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अप्रेंटिस मेला.मिलेगा इन युवाओं को रोजगार।।

उक्त बस (UK12PA- 0061) किरात से रामनगर की ओर आते समय मर्चुला के पास अनियंत्रित होने से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। मौके पर पहुँची SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से रामनगर अस्पताल भिजवाया गया। इससे पूर्व मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा 28 शवों व अन्य गंभीर घायलों को बस में से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया था। इसके अतिरिक्त 05 अन्य लोग बस में से छिटक गए थे जो पूर्णतया सकुशल है। 03 घायलों को हेली के माध्यम से एम्स ऋषिकेश अस्पताल पहुँचा दिया गया है। हेलीपेड, ऋषिकेश पर SDRF की टीम मौजूद है। SDRF टीम द्वारा वर्तमान में बस तथा आसपास के संभावित स्थानों में सर्चिंग की जारी है।

Ad
To Top