उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) इन आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ परिवर्तन।।

उत्तराखंड :इन IPS अधिकारियों के शासन ने स्थानांतरण किए हैं,इनको मिली बड़ी अहम ज़िम्मेदारी..

देहरादून : दो आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। 1997 बैच के IPS अधिकारी अमित सिन्हा को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के कार्यभार से अवमुक्त करते हुये 1998 बैच के ADG अंशुमान को ADG एडमिन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी में बिजली पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर लगा शिविर।।

गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन के स्थानान्तरण/तैनाती आदेश संख्या: 172/XX-1-2024- 2(4)2002 टी.सी दिनांक:-10.10.2024 के द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री अमित कुमार सिन्हा (IPS:RR-1997), अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तराखण्ड को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन के कार्यभार से अवमुक्त करते हुये श्री ए०पी० अंशुमान (IPS:RR-1998) को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन का अतिरिक्त कार्यभार प्रदान किये जाने के आदेश पारित किये गये है।

Ad
To Top