उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) अब कुमाऊं मंडल की यह नगर पालिका परिषद हुई संशोधित,देखें आदेश ।।

उत्तराखण्ड शासन शहरी विकास अनुभाग-01 संख्या 1500/IV(3)/2024-11(3 निर्वा०) / 2024 देहरादूनः दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 शुद्धि-पत्र

उत्तराखण्ड राज्य की नगर पालिकाओं में सामान्य निर्वाचन- 2024 हेतु अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत अनन्तिम अधिसूचना संख्या- 1498/IV(3)/2024-11 (3निर्वा0) / 2024 की सारणी के कमांक 41 में अंकित नगर पालिका परिषद् खटीमा के अध्यक्ष पद का आवंटन /आरक्षण के स्तम्भ में “सामान्य” के स्थान पर ‘अनारक्षित’ पढा जाय। 2-उक्त अधिसूचना को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां 70 वर्षीय महिला को ऐसे मिला न्याय.डीएम का जताया आभार।।

1 (प्रदीप कुमार शुक्ल ), उप सचिव ।

संख्याः 1500 (1)/IV (3)/2024-11(3 निर्वा0)/2024, त‌द्दिनांक ।

प्रतिलिपि-निदेशक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, राजकीय मुद्रणालय, रुड़की को इस आशय से साथ प्रेषित कि उक्त अधिसूचना को उत्तराखण्ड आगामी असाधारण गजट में प्रकाशित कर उसकी 50-50 प्रतियां सचिव, शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन एवं निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, देहरादून को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नगर पंचायत लालकुआं अध्यक्ष पद चुनाव में महानुभावों के बिगड़ गए समीकरण, दूसरी बार हुई महिला सीट।।

(प्रदीप कुमार शुक्ल) उप सचिव ।

संख्याः 1500 (2)/IV(3)/2024-11(3 निर्वा0)/2024, तद्दिनांक । प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित :-

  1. राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, देहरादून।
  2. सचिव, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड, देहरादून।
  3. सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड, देहरादून।
  4. निजी सचिव, मा० शहरी विकास मंत्री जी को मा० मंत्री जी के संज्ञानार्थ प्रेषित।
  5. निजी सचिव, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ प्रेषित।
  6. निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून ।
  7. आयुक्त, कुमायूं/गढ़वाल मण्डल।
  8. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।
  9. समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त नगर पालिका परिषद, उत्तराखण्ड (द्वारा शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून)।
  10. गार्ड फाईल ।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- स्थानो और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, हुई जारी देखें एक एक क्लिक में ।।

(प्रदीप कुमार शुक्ल) उप सचिव ।

U.O. Letter….

Ad
To Top