Uttarakhand City news. com Dehradun भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सख्त भूमि कानून लाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। यह कहते हुए कि विपक्ष को न तो भ्रमित होना चाहिए और न ही भ्रम फैलाना चाहिए, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पांच जिलों के जिलाधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन में भूमि सौदों के संबंध में अपनी रिपोर्ट राज्य प्रशासन को सौंपी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों से भूमि सौदों पर रिपोर्ट मांगी है. नियमों का उल्लंघन या प्रावधानों के विपरीत लेनदेन की गई भूमि सरकार में निहित हो जाएगी। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है और मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि भूमि कानून विधानसभा के बजट सत्र में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से भी रिपोर्ट जल्द ही राज्य प्रशासन को प्राप्त होगी। उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को धैर्य से काम लेने की जरूरत है। कांग्रेस का मौजूदा रवैया भर्ती घोटाला, समान नागरिक संहिता, भूमि जिहाद और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर फैसलों के दौरान भी प्रदर्शित हुआ था। जब भाजपा सरकार ने प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में नई जमीनी हक लाने की बात की तो सबसे पहले कांग्रेस ने ही अपनी बेचैनी जाहिर की। भूमि कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कांग्रेस अब तक चुप थी लेकिन अब समर्थन का दिखावा कर रही है। जनता के हित में कांग्रेस को रचनात्मक रवैया अपनाकर अपने सुझाव देने चाहिए थे. भूमि कानून के मुद्दे पर कांग्रेस की अचानक सक्रियता और बेचैनी राजनीति से प्रेरित है, ”चौहान ने कहा, जबकि धामी ने अब तक जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए हैं।