अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून)दीजिए बधाई. हल्दूचौंड़ की बेटी ने बॉक्सिंग में किया कमाल, मिला गोल्ड मेडल।।

Uttrakhand City news: Dehradun -: हल्दुचौड़ की बेटी ने कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है 11 सितंबर से शुरू हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हल्दुचौड निवासी कक्षा नौवीं की छात्रा अंशु गिरी गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के 225 स्कूलों के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आपदा से खराब हुई सड़के दो जनपदों में रूट डायवर्ट ।।

1051 मुक्केबाज खिलाड़ियों ने भाग लिया है। अपने फाइनल गेम में अंशु ने बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की माही को 4:1 से हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
अंशु गिरी गोस्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता नंदन गोस्वामी की पुत्री हैं और वह वर्तमान में 9वी कक्षा में एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत है। 42 किलोग्राम भार वर्ग में अंशु गोस्वामी ने सीबीएसई नॉर्थ जोन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने क्वालीफाई करते हुए क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंदियों को करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में आज उन्होंने बुलंदशहर की माही को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है, वरिष्ठ समाज सेवी ललित ढौंढ़ियाल ने अंशु गिरी गोस्वामी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad
To Top