अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) भारी बरसात का अलर्ट. इन जनपदों का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, यहां हुई सबसे अधिक बरसात, इस दिन होगी मानसून की विदाई, इन जनपदों के स्कूलों में छुट्टी ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun मौसम विज्ञान केंद्र मौसम विभाग देहरादून ने एक बार फिर 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए सुबह 6:00 से 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार पौड़ी एवं कुमाऊं मंडल क्षेत्र के सभी जनपदों में कुछ स्थान में माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है तथा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज से अधिक तेज दौर होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों में कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक 3 घंटे में टनकपुर में 50 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है ।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस आरआरबी. PAC.आरक्षी के 2000 रिक्त पदों के लिए जारी की अब यह अपडेट ।।

इन जनपदों के स्कूल रहेंगे बंद

नैनीताल ,उधमसिंह नगर, चंपावत,देहरादून ,उधमसिंह नगर, तथा पिथौरागढ़ जनपद के कनाली छीना और गंगोलीहाट विकासखंड क्षेत्र में बच्चों की सुरक्षा के चलते स्कूल बंदर रहेंगे

24 घंटे में सबसे अधिक बरसात।

जबकि पिछले 24 घंटे में Rudrapur (Ukg)-127.0, Chorgalia-106.0, Tanakpur-90.0, Gular Bhoj-66.5, Chalthi-62.0, Champawat-60.0,Nainital(Jeolikot)_Kvk-58.5, Haldwani- 54.5, Pati -53.5, Kaladhungi – 52.5, Nainital-50.0, Mukteshwar -42.0, Matela_Kvk-41.0, Dhari-39.5, Sultanpur Patti-39.0, Bajpur-35.0,Pancheshwar-34.0, Almora-33.0, Kichha-32.0, Kashipur-30.5, Bhainsiya Chhana -27.0, Pithoragarh_Kvk-27.0, Bharsar-24.0, Jhulaghat-21.5मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड को हैंडबॉल में रजत पदक ::

3 घंटे में सबसेअधिक

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 3 घंटे मेंT anakpur-50.0, Chalthi-49.0,Nainital(Jeolikot)_Kvk-48.5, Rudrapur (Ukg)-46.5, Nainital-43.5, Gular Bhoj-43.0, Kaladhungi -42.0, Haldwani-41.5, Pati -37.5, Dhari-32.0, Pancheshwar-30.5, Matela _Kvk-30.0, Sultanpur Patti-29.5, Bajpur-29.0, Mukteshwar-29.0, Champawat-27.5, Almora-26.5, Bhainsiya Chhana -24.5, Kashipur-22.0 मिली मीटर बरसात रिकार्ड की गई हैl

इस दिन से होगी मानसून की वापसी

दक्षिण-पश्चिम मानसून सितंबर के मध्य तक पश्चिमी राजस्थान में अपने अंतिम चरण पर पहुँच जाता है। बता दें, पहले पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी की निर्धारित तारीख 01 सितंबर थी, लेकिन 1971 से 2019 तक के आंकड़ों के आधार पर साल 2020 में मानसून की विदाई की तारीख में बदलाव किया गया। जिसमें देश के अधिकांश हिस्सों से मानसूनी वापसी की तारीखों में 7-14 दिनों की देरी हुई थी। अब नई तारीखों के अनुसार, 17 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरू होती है। बता दें, राजस्थान से मानसून की वापसी का देश के अन्य हिस्सों से मानसून की वापसी का कोई संबंध नहीं है।

Ad
To Top
-->