उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान.[ऑरेंजअलर्ट] यहां कुछ ही क्षण में हो गई 111 मिली मीटर बरसात।।

देहरादून: Uttrakhand city news मौसम विभाग ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी . टिहरी ,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल ,अल्मोड़ा, बागेश्वर ,तथा चंपावत जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है “”उत्तराखंड सिटी न्यूज़”” मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बरसात जरूरत के साथ आकाशीय बिजली गिरने ने तथा वर्षा के तेज दौर से आती तेज दौर होने की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि भी हो सकती है मौसम विभाग ने 6:00 बजे से लेकर 9:00 तक जारी अपने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के सभी जनपदों के लिए भी येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना व्यक्त की है तथा कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी चेतावनी दी है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक वर्षा 128 मिली मीटर पाटी में रिकॉर्ड की है जबकि 120 मिलीमीटर बरसात मोरी तथा भीमताल में 111 मिली मीटर बरसात के अलावा नैनीताल में 103 रायवाला में 77.5 रिखडीखाल में 67 जोलीग्रांट में 65 मुखीम में 63.5 भिकियाषण में 63.5 पिथौरागढ़ में 62 जखौली में 59 नैनीताल ज्यौलीकोट में 55 हल्द्वानी में 52 लालडांग में 51 कोसानी में 50 शीतला खेत में 48 मासी में 40 ताकुला में 44.5 गरुड़ में 42 अल्मोड़ा में 41.5 कालाढूंगी में 41.5 कांडा में 39 बागेश्वर में 38 मथेला में 37 तथा न्यू टिहरी में 35 अहरोरी में 32.5 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है।।

Ad
To Top