उत्तराखंड में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट पर
देहरादून, 29 अगस्त।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के अल्मोड़ा, देहरादून, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में भारी बारिश से जलभराव व बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि––
- सभी आपदा प्रबंधन अधिकारी हाई अलर्ट पर रहें।
- आवागमन नियंत्रित रखा जाए और संवेदनशील सड़कों पर उपकरण पहले से तैनात हों।
- स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
- पर्वतीय व संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक रहे।
- किसी भी आपदा की स्थिति में राहत व बचाव दल तुरंत कार्रवाई करें।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें।




