उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)17 युवतियां 40 युवको के साथ छलका रही थी जाम. तभी पहुंच गई पुलिस.।।

Uttarakhand City news com Dehradun छलक रहे जाम के बीच पुलिस के छापे ने युवक युवतियों को दुबकने पर मजबूर कर दिया चूहा बिल्ली के इस खेल में 40 युवक युवती पुलिस के हाथ चढे एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है।

निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड

रेड के दौरान निजी आवास पर भारी मात्रा में पार्टी के दौरान प्रयुक्त इंपोर्टेड शराब की खाली बोतले व शराब बरामद

रेड के दौरान 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा

क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में सिटी पुलिस के कई थानों की फोर्स व sog सहित आबकारी विभाग के साथ की गई बड़ी कार्रवाई

भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जा रही वैधानिक कार्रवाई

23 नवंबर की देर रात्रि को एसएसपी देहरादून को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई की गाजियावाला थाना कैंट क्षेत्र पर एक निजी आवास पर अवैध रूप से हाउस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जिस में सम्मिलित होने हेतु गोपनीय रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर क्षेत्राधिकार सदर के नेतृत्व में देहरादून शहर के थाना प्रभारियों व एसओजी प्रभारी के साथ रेड टीम बनाते हुए व आबकारी विभाग को सम्मिलित करते हुए संयुक्त रूप से रेड की गई, रेड के दौरान गाजियावाला कैंट क्षेत्र के एक निजी आवास पर 40 लड़के व 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी आयोजित करते हुए पाए गए, उक्त भवन में भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब की खाली बोतल व शराब बरामद हुई ,मौके पर रेड टीम द्वारा पूछताछ कर भवन स्वामी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है व पार्टी में सम्मिलित 40 लड़के 17 लड़कियों से पूछताछ कर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन को लेकर डीएम का बड़ा आदेश. अब वाहन मालिक और चालकों पर होगी बडी़ सख्ती।।

भवन स्वामी/अभियुक्त
श्रीमती रजनी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र निवासी गाजियावाला थाना कैंट देहरादून

Ad
To Top