उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून)अब इस विभाग में भी बायोमेट्रिक सुविधा हुई प्रारंभ।।

Dehradun Uttrakhand City news.com-: जीएसटी में बायोमेट्रिक आधार प्रमाणीकरण लागू करने वाला उत्तराखंड उत्तर भारत का पहला व देश का चौथा राज्य बन गया है।
इसका शुभारंभ वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने करते हुए कहा कि नई दिल्ली में आहूत जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक में चरणबद्ध रूप से अखिल भारतीय स्तर पर पंजीकरण आवेदकों के लिए बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण को लागू करने की सिफारिश की गई थी। जिसके तहत यह व्यवस्था की गई है। बताया कि देश में बायोमेट्रिक इससे पूर्व गुजरात, पुद्दुचेरी तथा आंध्रप्रदेश में यह व्यवस्था है।
इस व्यवस्था से जीएसटी के अंतर्गत प्रस्तुत ऐसे पंजीयन आवेदन पत्रों, जिन्हें कतिपय जोखिम मानकों तथा डाटा विश्लेषण के आधार पर पोर्टल पर चिन्हित कर दस्तावेज़ों का सत्यापन तथा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कमिश्नर द्वारा अधिसूचित जीएसटी सुविधा केंद्र से कराया जाएगा। डॉ अग्रवाल कहते हैं कि उत्तराखण्ड राज्य में बायोमेट्रिक आधारित आधार प्रमाणीकरण को क्रियान्वित किये जाने के लिए राज्य कर विभाग के प्रत्येक कार्यालय भवन में जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से दस्तावेज़ों का सत्यापन तथा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण राज्य में ऐसे 22 जीएसटी सुविधा केंद्र स्थापित किये गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां 70 वर्षीय महिला को ऐसे मिला न्याय.डीएम का जताया आभार।।

यह अनुमानित है कि इस व्यवस्था को लागू किये जाने पर उत्तराखण्ड राज्य में वार्षिक लगभग रु0 100 करोड़ से रु0 150 करोड़ तक के करापवंचन को रोकना संभव हो सकेगा l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां DM पहुंच गए सुबह जिला अस्पताल 14 डॉक्टर 13 नर्सिंग स्टाफ मिला नदारद मचा हड़कंप।।

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि 22 राज्यकर अधिकारी, 58 कर्मचारी प्रदेश के 22 जीएसटी सुविधा केंद्र में मैं तैनात है तथा इसके देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर और हल्द्वानी में पांच-पांच सेंटर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) ऑनलाइन शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर हुई ठगी, पुलिस ने पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।।

मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि राज्य कर में चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कुछ तथाकथित लोग अभी तक टेंपो, रिक्शा, ठेली, फड़ वाले आदि लोगों से उनके आधार नंबर व अन्य जानकारी के जरिए फर्जी तरीके से राज्य कर में चोरी करते थे उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक पंजीकरण के बाद से ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। जिससे प्रदेश को स्वच्छ राज्य कर की प्राप्ति हो सकेगी।

Ad
To Top