उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग. आज इन प्रकरणों पर हुई सुनवाई ।।

Uttarakhand city news dehradun

उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग, देहरादून के मा० अध्यक्ष श्री संजय नेगी की अध्यक्षता मे बुधवार को कार्यालय में विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की गई। आयोग में शिकायतकर्ता श्री इनाम अली, देहरादून, श्री वासुदेव कुशवाहा, देहरादून, श्रीमती संतोष देवी, श्री मनवीर सिंह, श्री ईशम सिंह, श्री कुंवर सिंह नेगी, टिहरी गढ़वाल, श्री संजीव चौहान, देहरादून, श्रीमती नन्दिनी गुंसाई, टिहरी गढ़वाल, श्रीमती शहनाज, उधमसिंहनगर, श्री देवेन्द्र कुमार, नैनीताल, श्री मुस्ताक आलम, देहरादून आदि शिकायती प्रकरणों पर सुनवाई की गई। सुनवाई में मा० आयोग द्वारा सर्वप्रथम शिकायतकर्ताओं का पक्ष सुना गया। श्री इनाम अली, देहरादून के शिकायती प्रकरण पर कुल सचिव, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय, देहरादून उपस्थित रहे। सुनवाई में मा० अध्यक्ष जी द्वारा उक्त प्रकरण का निस्तारण 15 दिवस के अन्दर करने हेतु कुल सचिव को निर्देश दिए गए। श्री वासुदेव कुशवाहा, देहरादून के एस०जी०एच०एस० कटौती से संबंधित प्रकरण पर मा० अध्यक्ष जी द्वारा शिकायतकर्ता की उम्र एवं वरिष्ठ नागरिक होने के कारण प्रकरण के निस्तारण के संबंध में आयोग में उपस्थित निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि सुश्री दीपिका शर्मा, उद्यान अधिकारी, मुख्यालयय, निदेशक, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, देहरादून के प्रतिनिधि श्री अभिषेक, लीगल मैनेजर, निदेशक, कोषागार एवं वित्त सेवाएं, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि श्री मुकेश डिमरी, उपकोषाधिकारी को निर्देश दिए गए कि उक्त प्रकरण में संयुक्त बैठक करते हुए प्रकरण को प्राथमिकता पर 15 दिवस के अन्दर निस्तारित कर आयोग को अवगत कराएं। श्रीमती संतोष देवी के शिकायती प्रकरण पर सुनवाई करते हुए मा० अध्यक्ष जी द्वारा शिक्षा विभाग, उधमसिंहनगर की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों के संतोषजनक उत्तर न देने पर जनपद उधमसिंहनगर के जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर निर्देश दिए गए कि प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक कार्यवाही कर 15 दिवस के भीतर आयोग को अवगत कराएं एवं आगामी तिथियों में उक्त प्रकरण हेतु विभाग के किसी भिज्ञ/सक्षम अधिकारी को ही सुनवाई हेतु नामित करें, जिससे शिकायतकर्ता के प्रकरण का निस्तारण जल्दी किया जा सके। श्रीमती नन्दिनी गुसांई, टिहरी गढ़वाल के प्रकरण में जिला प्रशासन, देहरादून की ओर से उपस्थित प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार, उपजिलाधिकारी, विकासनगर एवं श्री विशाल कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक की समयान्तर्गत कार्यवाही से मा० अध्यक्ष जी द्वारा संतोष जाहिर किया गया। श्री मुस्ताक आलम, देहरादून के शिकायती प्रकरण पर मा० अध्यक्ष जी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए गए एवं श्रीमती शहनाज, उधमसिंहनगर तथा श्री देवेन्द्र कुमार सैनी, नैनीताल की शिकायत का मा० अध्यक्ष जी द्वारा सुनवाई के दौरान प्रकरण का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। सुनवाई में आयोग के मा० अध्यक्ष श्री संजय नेगी, आयोग के सचिव श्री गोरधन सिंह, मा० सदस्य श्री विनोद नाथ, श्री सतीश पाल, श्री महेन्द्र कुमार वर्मा, श्री सज्जाद अहमद, श्री राकेश उनियाल, श्री प्रहलाद चौधरी, श्री चमन लाल चौधरी तथा कार्मिक श्री मोहित, श्री गोपाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बड़ी चोरियों का खुलासा, 42 लाख से अधिक की नकदी व सोने के जेवर बरामद

Ad Ad
To Top