उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)इस दिन सार्वजनिक अवकाश हुआ घोषित, देखें आदेश ।।

उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग

संख्या- 1647/xxxi(15)G/2025-74 (सा0)/2016 देहरादून दिनांक 23 नवम्बर, 2025

विज्ञप्ति/विविध

उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi (15) G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुलग्नक-2 के कमांक 4 पर अंकित गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस हेतु दिनांक 24 नवम्बर, 2025 (सोमवार) के स्थान पर दिनांक 25 नवम्बर, 2025 (मंगलवार) को प्रदेश के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक सचिवालय / विधानसभा और जिन कार्यालयों में 05 दिवसीय साप्ताहिक कार्यदिवस लागू है, को छोड़कर) में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। प्रतिष्ठानों (उत्तराखण्ड

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 128 रिक्त सीधी भर्ती की फिर जारी की नई अपडेट ।।

उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत्

रहेगी।

Digitally signed by Vinod Kumar Suman Date: 23-11-2025 21:05:33

(विनोद कुमार सुमन) सचिव

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

संख्या- 1647/xxxi (15)G/2025-74 (सा0)/2016 त‌द्दिनांक

  1. निबन्धक, मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल (उत्तराखण्ड) को सूचनार्थ एवं ऐसी कार्यवाही हेतु प्रेषित जिसे मा० उच्च न्यायालय आवश्यक समझें।
  2. सचिव, श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड ।
  3. प्रमुख सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड शासन।
  4. समस्त प्रमुख सचिव / विशेष प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  5. सचिव, विधानसभा, उत्तराखण्ड ।
  6. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून।
  7. स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  8. मण्डलायुक्त, गढ़वाल / कुमाऊँ मण्डल, उत्तराखण्ड।
  9. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड ।
  10. समस्त विभागाध्यक्ष, उत्तराखण्ड ।
  11. महानिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि कृपया इस अधिसूचना का आवश्यक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।
  12. गार्ड फाईल।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)ट्रांसपोर्ट नगर को मिलेगी नई पहचान, जनरल बिपिन रावत के नाम पर ट्रांसपोर्ट नगर का नाम दिए जाने की उठी मांग।।

(विनोद कुमार सुमन)

Ad Ad
To Top