uttarakhand City news जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गुलदार की मौत से हड़कंप मच गया।
बिजरानी रेंज में गुलदार की मौत , पोस्टमार्टम
14 नवंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे कार्बेट टाइगर रिज़र्व के बिजरानी रेंज अंतर्गत रिंगौड़ा बीट (फूलताल ब्लॉक) में गश्त के दौरान एक वयस्क गुलदार मृत अवस्था में मिला।
जांच में गुलदार के नाखून, दांत और सभी अंग सुरक्षित पाए गए। सूचना मिलते ही अधिकारी और पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे।
एनटीसीए के मानकों के अनुसार टीम द्वारा मौके पर ही शव विच्छेदन किया गया। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा इसके बाद टीम ने मृत गुलदार के शव को नष्ट कर दिया।
मौके पर कार्बेट टाइगर रिज़र्व के उप निदेशक राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दुष्यंत शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी नवीन चंद्र पांडे सहित डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और कार्बेट फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।




