उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) मादा भालू और शावक की मौत ममला. अब यह अधिकारी करेंगे इस प्रकरण की जांच।

करंट लगने से मादा भालू और शावन की मौत के बाद अब जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच के आदेश उप जिलाधिकारी को दिए हैं। गौरतलब है कि गोपेश्वर रैंज के अंतर्गत सगर बीट के वैतरणी (गोपेश्वर वन पंचायत) में नमामि गंगे के सीवरेज शोधन संयंत्र के अंदर 27 नवंबर, 2024 को अपराह्न 12ः15 बजे एक मादा भालू और उसका एक शावक मृत अवस्था में पाया गया। वन कर्मियों द्वारा भालू और उसके शावक को कब्जे में लाकर राजकीय पशु चिकित्सा अधिकारी से पोस्टमार्टम कराने के बाद जलाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट चमोली को उक्त प्रकरण के लिए जांच अधिकारी नामित करते हुए दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर मुख्य शिक्षा अधिकारी. खंड शिक्षा अधिकारी को दिया शोकॉज।

उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि उक्त दुर्घटना के विषय में जो कोई व्यक्ति कोई साक्ष्य, जानकारी रखता हो या सूचना देना चाहता है तो वह व्यक्ति 07 दिवस के अंतर्गत सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में उनके तहसील कार्यालय/न्यायालय में दे सकते।

Ad
To Top