Uttarakhand city news Uttarkashi जनपद में पिछले एक पखवाड़े से हो रही लगातार भारी वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त है हर्षिल तथा आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में जनजीवन अभी भी अस्तव्यस्त है राहत और बचाव एजेंसियां लगातार लापता लोगों की ढूंढ खोज में जुटी हुई है इन सब के बीच जगह-जगह मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लगातार बीआरओ तथा प्रशासन सड़कों को खोलने और बनाने में जुटा हुआ है इन सब के बीच उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी से एक किलोमीटर (सालंग पुल)से आगे गगनानी के तरफ मार्ग में भू-धसाव हो रहा हैं। जिससे इस मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है।
वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ है। नेताला के पास मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। मार्ग अभी धोने की सूचना के बाद बीआरओ ने सड़क खोल खोलने के प्रयास कर दिए हैं जबकि अन्य जगहों पर भी यातायात प्रभावित हुआ है।

