देहरादून -: जिलाधिकारी सविन बसंल के स्पष्ट निर्देश हैं कि निर्माणधीन साइटों पर सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्थाएं बनाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। शहर में सड़क सुरक्षा अन्तर्गत व्यापक सुधार किये जा रहे। ओएनजीसी चौक पर ब्रेकर निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ओएनजीसी चौक पर लगे स्पीड ब्रेकर निर्माण के साथ, सुरक्षा के दृष्टिगत निर्धारित मानक एवं समयावधि तीन दिन के अंतराल पर थर्मोप्लास्ट पेंट कर दिया गया है। निर्माण के दौरान आगे स्पीड ब्रेकर है का बोर्ड उसी दिन लगवा दिया गया था। अगले दिन ही कैट आईज भी लगवा दिए गए थे, जो दूर से दिखाई दें। चूँकि ये bituminous based speed breaker है, यदि यहाँ तत्काल थर्मोप्लास्ट किया जाता तो वह काला हो जाता। इसके लिए निर्धारित समयावधि में 03 दिन के अंतराल पर थर्मोप्लास्ट किया जाता है।