उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) वन सेवा की बीस महिला अधिकारियों सहित 43 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण पूरा ।।

Uttarakhand city news dehradun FRI दीक्षांत समारोह

देहरादून स्थित केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आयोजित 37वें राज्य वन सेवा प्रवेश पाठ्यक्रमग (Induction Course) का दीक्षांत समारोह आज वन अनुसंधान संस्थान (FRI) के सभागार में संपन्न हुआ। इस बैच के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों में से 43 ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया। इनमें 40 प्रशिक्षु विभिन्न राज्यों से, 2 नगालैंड और 1 महाराष्ट्र कैडर से हैं। विशेष बात यह रही कि इस बैच में 20 महिला अधिकारियों ने भी प्रशिक्षण पूरा कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। इस अवसर पर एस.पी. यादव, भा.व.से. (सेवानिवृत्त), महानिदेशक, अंतर्राष्ट्रीय बिग कैट एलायंस, नई दिल्ली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वनों का संरक्षण जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में जागरूकता फैलाते हुए वन्यजीवों की रक्षा, स्थानीय समुदायों की आजीविका और सतत विकास की दिशा में योगदान दें।प्रधानाचार्य इ. विक्रम ने कहा कि 37वें राज्य वन सेवा बैच के अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा होना अकादमी के लिए गौरव की बात है। प्रशिक्षुओं से ईमानदारी व समर्पण भाव से सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी समाज के लिए आदर्श और प्रेरणा बनें, यही प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) की बाइक चोरी,तीन गिरफ्तार ।।

दीक्षांत समारोह के दौरान अकादमी द्वारा पाँच पुस्तकें — Aranyacharin (Spring & Summer Edition), The Living Landscape, Wild Wisdom, Gulistan और Safarnama का विमोचन भी किया गया। इस दौरान राजस्थान केडर के प्रशिक्षु अधिकारी रवि कुमार ने गोल्ड मैडल के साथ ही विभिन्न विषयों में सबसे ज्यादा पुरुस्कार जीते। उन्होंने उत्तराखंड में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर की। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन को गम्भीर समस्या बताते हुए पर्यावरण संरक्षण पर जोर देने की बात कही।

Ad Ad Ad Ad
To Top