उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्दूचौड़) आइटीबीपी में हुआ वंदे मातरम् का सामूहिक गायन ।।।


34वीं वाहिनी आईटीबीपी अकादमी, हल्दूचौड़ में ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित

हल्दूचौड़ (नैनीताल)। 34वीं बटालियन, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अकादमी, हल्दूचौड़ में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सेनानी श्री अनिल सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) भिड गए छात्रों के दो गुट, वायरल विडियो ने पहुंचाया हवालात ।।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति श्रद्धा, प्रेम और त्याग का प्रतीक है। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्तों के लिए प्रेरणास्रोत रहा और आज भी यह हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण की प्रेरणा देता है।

यह भी पढ़ें 👉  (नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं) कार्यालय से लेकर कारखाने तक गुंजी वंदेमातरम् की धुन ।।

कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और हिमवीरों ने संकल्प लिया कि वे अपने कार्य, अनुशासन और समर्पण के माध्यम से देश सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) 5 पेटी शराब सहित दो गिरफ्तार।।

इस अवसर पर उप सेनानी श्री संजय तिवारी, सहायक सेनानी (दूरसंचार) श्री कृष्ण कुमार दीक्षित, सहायक सेनानी (अभियंता) श्री दीपक शेरावत, सहायक सेनानी श्री शेखर चंद्र पुनेठा, सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top