चम्पावत
नाबार्ड ने आरआईडीएफ के तहत चंपावत में बुनियादी ढांचा विकास हेतु ₹32.08 करोड़ की स्वीकृति
विकास, कनेक्टिविटी और जनकल्याण—आदर्श चम्पावत की ओर अग्रसर जिला
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के आदर्श चम्पावत की परिकल्पना में तेज़ी लाते हुए, जनपद में बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है। इसी क्रम में ग्रामीण अवसंरचना विकास को नई गति देते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी के नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों के तहत नाबार्ड द्वारा आरआईडीएफ योजना अंतर्गत चम्पावत जिले के लिए ₹32.08 करोड़ की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।
इन परियोजनाओं के माध्यम से ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन तथा पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार को गति मिलेगी।
नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक स्वाति कार्की ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत परियोजनाएँ ग्रामीण निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा पशुपालन विभाग से संबंधित हैं।
विभागवार स्वीकृत परियोजनाएँ-
लोक निर्माण विभाग: चंपावत, लोहाघाट एवं पाटी विकासखंडों में पाँच ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए ₹21.88 करोड़ की स्वीकृति।
ग्रामीण निर्माण विभाग: चंपावत विकासखंड में दो ग्रामीण सड़क परियोजनाओं हेतु ₹5.30 करोड़ की स्वीकृति।
पशुपालन विभाग: लोहाघाट में एक मॉडल पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए ₹4.90 करोड़ की स्वीकृति।
इन पहलों से ग्रामीण संपर्क मजबूत होगा, आवागमन सुगम बनेगा तथा पशु चिकित्सा स्वास्थ्य अवसंरचना में उल्लेखनीय सुधार होगा। जिससे कृषि, पशुपालन और ग्रामीण आजीविका को बल मिलेगा और जनपद के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित होगा।




