उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) राज्य आंदोलनकारी को सीएम धामी ने श्रद्धा सुमन किए अर्पित।।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड के गांधी के नाम से विख्यात, महान राज्य आंदोलनकारी श्री इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं(रामकथा) कथा श्रवण को उमड़े भक्त,राम कथा में श्रद्धालुओं की धूम ।।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री बडोनी के राज्य निर्माण आंदोलन में दिए गए अमूल्य योगदान को भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, त्याग और जनसेवा को समर्पित रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)जन-जन की सरकार.जन-जन के द्वारा. आयोजित हुआ बहुउददेशीय ।।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री इंद्रमणि बडोनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को दिशा और जनशक्ति प्रदान की। उनके विचार, संकल्प और राज्यहित के प्रति निस्वार्थ सेवा भाव आज भी हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके आदर्शों पर चलते हुए उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सतत् कार्य कर रही है।

Ad Ad
To Top