उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) स्ट्रीट लाइट को लेकर सीएम धामी ने नगर आयुक्त को दिए निर्देश ।

हल्द्वानी -: Uttarakhand city news Haldwani हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को निर्देश दिये कि नगर मंे स्ट्रीट लाईट जिन क्षेत्रों मे खराब है शीघ्र ठीक कराई जाए साथ ही प्रतिदिन स्ट्रीट लाईटों की मानिटरिंग भी की जाए।*
*मुख्यमंत्री श्री धामी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नगर निगम की आन्तरिक मार्गों को हरहाल में 15 दिसम्बर तक गडडामुक्त किया जाए।उन्होंने कहा नगर निगम के अधूरे निर्माण कार्यों को भी जल्द से जल्द शुरू कर एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।*

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)शीत लहर से पहले की तैयारी, अलाव और कंबल वितरण को लेकरCM धामी ने जारी की बड़ी धनराशि ।।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री धामी को बताया कि नगर निगम टैक्स की पारदर्शिता और आय को बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बडौदा से एमओयू किया गया है। उन्होने बताया हाउस टैक्स एवं कामर्शियल टैक्स को ऑनलाइन किया जा रहा है जिससे फजीवाडा को रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया नगर के प्रत्येक भवन की फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड की जा रही है जिससे आने वाले एक माह में सभी लोग अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा पोर्टल पर चैक कर आनलाइन भुगतान कर सकते है। नगर निगम के द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुख्यमंत्री श्री धामी ने सराहना की।

Ad
To Top