मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय उधमसिंह नगर दौरे पर
रूद्रपुर, 30 अगस्त । उत्तराखंड के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 31 अगस्त रविवार से दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री रविवार को सायं 05:20 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 05:30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 05:40 बजे लोहियाहेड हेलीपैड खटीमा पहुंचेंगे। तत्पश्चात 05:50 बजे कार द्वारा नगला तराई खटीमा स्थित अपने निजी आवास के लिए प्रस्थान कर रात्री विश्राम करेंगे।
📌 अगले दिन का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री धामी 01 सितम्बर (सोमवार) प्रातः 09:30 से 10:30 बजे तक खटीमा में उत्तराखंड आंदोलन के दौरान शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे आईटीआई कानपुर के सहयोग से हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में स्थापित “साथी केन्द्र” का शुभारम्भ करेंगे।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रमों की तैयारियाँ पूरी कर ली हैं और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।




