उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) ऑनलाइन शेयर बाजार में मुनाफे के नाम पर हुई ठगी, पुलिस ने पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान।।

पौड़ी पुलिस ने शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी गई 1,11,760/- रूपये की धनराशि पीड़ित के खाते में वापस लौटाकर, पीड़ित व्यक्ति के चेहरे पर लौटायी मुस्कान।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में वापिस लौटाई जा रही साईबर ठगी की धनराशि।

साइबर ठगों द्वारा नये-नये विभिन्न प्रकार के तरीके अपनाकर आमजन मानस को साइबर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है जैसे (फोन कॉल कर AI द्वारा आवाज बदलकर, पोर्टल के माध्यम से अच्छा फायदा दिलाने व ऑनलाइन सामान खरीदने, बिजनेस दिलाने के नाम पर, व्हाटसप पर लॉटरी, शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईआईटी में एडमिशन के बहाने ठग ली बड़ी रकम।।

वादी सौरभ बिन्दल निवासी-कोटद्वार, पौडी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार को एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कोरियर के माध्यम से एक पार्सल भेजा गया जिसमें चैक के साथ-साथ शेयर मार्केट में मुनाफा दिलाने के नाम पर 1,11,760/- रूपये इन्वेस्ट करने के लिए ऑनलाइन ठगी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) महिला पर फिर गुलदार का हमला गंभीर महिला एयरलिफ्ट कर एम्स भेजी गई ।

आधुनिक युग में हो रहे इस प्रकार के प्रकरणों का श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर जनपद की साइबर सेल को साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री घोषणाएं प्राथमिकता-डीएम सविन बंसल ने विभागों को चेतायाः लापरवाही हरगिज बर्दाश्त नहीं,

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्र मोहन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 1,11,760/- रुपये शत-प्रतिशत की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।

साईबर पुलिस टीम

  1. अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  2. महिला मुख्य आरक्षी विमला नेगी
  3. मुख्य आरक्षी नरेन्द्र नेगी
  4. मुख्य आरक्षी आशीष नेगी
  5. आरक्षी अरविन्द राय
  6. आरक्षी अमरजीत

paudi news

Ad Ad
To Top