अल्मोड़ा

(बड़ी खबर) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कार्यक्रम की अधिसूचना की जारी. ऐसे करें आवेदन।।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET दिसंबर 2024 आयोजित करने के लिए एक अधिसूचना जारी किया गया है।
वेतनमान : नियमानुसार
योग्यता : स्नातक डिग्री, शिक्षा/प्राथमिक शिक्षा में बी.एड. डिग्री/डिप्लोमा ,आयु सीमा : 40 वर्ष
कार्यस्थल : आल इंडिया
आवेदन शुल्क :सामान्य/OBC (NCL) के लिए (केवल पेपर । या II): रु. 1000/-
सामान्य/OBC (NCL) (एनसीएल) के लिए (पेपर । और ।। दोनों) : रु. 1200/-
SC/ST/दिव्यांग व्यक्ति के लिए (केवल पेपर । या II) : रु. 500/
SC/ST/दिव्यांग व्यक्ति के लिए (पेपर। और || दोनों) : रु. 600/-
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार CTET-दिसंबर, 2024 के लिए “ऑन-लाइन” सीटीईटी वेबसाइट https:// ctet.nic.in के माध्यम से 17-सितंबर-2024 से 16- अक्टूबर -2024 (रात 11:59 बजे से पहले) तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस दिन होगी राज्य कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं अहम फैसले ।

चरण 1: सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट https:// ctet.nic.in पर लॉग ऑन करें

उम्मीदवार द्वारा अपलोड किए गए विवरणों में ऑनलाइन सुधार यदि कोई हो : 21-अक्टूबर-2024 से 25-अक्टूबर

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) नैनीताल सहित इन पांच जनपदों में यह परियोजना होगी लागू।।

-2024 तक (इस तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी)

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथिः परीक्षा के दिन से दो दिन पहले

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट. अध्यादेश को मिली मंजूरी।

परीक्षा की तिथि: 01-दिसंबर-2024 (रविवार)

परिणाम की घोषणाः जनवरी, 2025 के अंत तक (संभवतः)

Ad
To Top