Uttarakhand city news Haldwani पुलिस–प्रेस मैत्री क्रिकेट मैच में पुलिस एकादश विजयी, 39 रनों से दर्ज की जीत
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. की पहल पर पुलिस और प्रेस के बीच आपसी सद्भाव, सहयोग एवं मैत्री भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से रविवार को आम्रपाली क्रिकेट मैदान में पुलिस एकादश और प्रेस एकादश के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मुकाबले में पुलिस एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रेस एकादश को 39 रनों से पराजित किया।
मैच में पुलिस एकादश की कप्तानी स्वयं एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने की, जबकि प्रेस एकादश का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार संतोष जोशी ने किया। टॉस जीतकर पुलिस एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पारी की शुरुआत में पुलिस टीम को शुरुआती झटके लगे, लेकिन कप्तान डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने एक छोर संभालते हुए जिम्मेदार कप्तानी पारी खेली और 45 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से पुलिस एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। प्रेस एकादश की ओर से हर्ष और नवनीत ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 2–2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस एकादश की शुरुआत पंकज पांडे और नवनीत शुक्ला ने की, लेकिन पुलिस एकादश की कसी हुई गेंदबाजी के सामने प्रेस टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। संघर्षपूर्ण मुकाबले में प्रेस एकादश 123 रन ही बना सकी और 39 रनों से मैच हार गई। प्रेस की ओर से नवनीत ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। पुलिस एकादश की तरफ से योगेश गोस्वामी ने 3 विकेट तथा सीओ नैनीताल रविकांत सेमवाल ने 2 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय दिया। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार–जीत से अधिक महत्वपूर्ण आपसी विश्वास, सहयोग और सकारात्मक संबंध हैं। ऐसे आयोजनों से पुलिस और मीडिया के बीच संवाद और समझ और मजबूत होती है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।
इस मैत्री मैच ने पुलिस और प्रेस के रिश्तों को और प्रगाढ़ करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में खेल और सहयोग का सुंदर संदेश




