उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) गणतंत्र दिवस पर मिलने वाले पद्म पुरस्कारों लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ. इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन ।।

Ad

Uttarakhand city news .com गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिलने वाले पुरस्कारों के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां तेज करनी हैअपर जिलाधिकारी हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी ने अवगत कराया कि शासन के पत्र सं०- 106दिनांक 25.03.2025 के क्रम में अवगत कराया गया है कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2026 के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले पद्म पुरस्कारों यथा पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियों के संबंध में भारत सरकार ने राज्य सरकार से दिनांक 31.07.2025 तक गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर ऑन लाईन संस्तुतियां आमंत्रित की गई हैं तथा इस संबंध में कुछ मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाईड लाईन्स) भी निर्धारित की गई है, जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय में वर्णित है, की व्यवस्थानुसार संबंधित व्यक्ति का नाम, सम्पूर्ण विवरण तथा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व, उपलब्धियों / सेवाओं का विवरण व अन्य सूचनायें, (दो पृष्ठों का अंग्रेजी भाषा में साइटेशन, जो 800 शब्दों से अधिक न हो) दिनांक 15 जून 2025 तक निश्चित रूप से माईक्रोसाफ्ट ऑफलाईन फार्मेट पर गोपन मंत्री परिषद विभाग को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई है। जिसके अनुपालन में पात्रता रखने वाले आवेदक विलंबतम 10 दिवस के अंदर भारत सरकार / शासन के निर्देशानुसार आवेदन पत्र तैयार कर संबंधित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

To Top