Uttarakhand city news अब देर रात आया एक और जनपद में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने का आदेश सोमवार के लिए जारी आदेश में आंगनबाड़ी केंद्र और इंटर तक स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
देहरादून: भारी बारिश के मद्देनजर जनपद देहरादून के कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 25 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ह० सविन बंसल ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग एवं एनडीएमए के अलर्ट के अनुसार दिनांक 25 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और त्वरित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। यह छुट्टी न केवल छात्रों पर बल्कि स्कूल के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों पर भी लागू होगी।

