उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) वन विभाग में अधिकारियों की निकली बंपर भर्ती, लोकसेवा आयोग ने आवेदन प्रक्रिया की प्रारंभ।।

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार- 249404

संख्याः 200/01/E-4/FOREST (DR)/2024-25,

विज्ञप्ति

दिनांकः 29 जनवरी, 2025

‘सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025’

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या: A-1/E-4/ FOREST(DR)/2024-25 दिनांकः 29 जनवरी, 2025 द्वारा विज्ञापित सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025′ के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे है। उक्त विज्ञापन के संबंध में अति-महत्वपूर्ण तिथियों निम्नवत् हैः-

  1. ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथिः-30.01.2025
  2. ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथिः-19.02.2025
  3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः-19.02.2025
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) कुकिंग गैंस वितरण को लेकर डीएम ने जारी किये यह निर्देश ।।

2- भर्ती से संबंधित रिक्तियों का विवरण, अर्हता और शर्ते इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांकः 30 जनवरी, 2025 से उपलब्ध होने वाले विज्ञापन में उल्लिखित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भाँति अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) खड़ी चढ़ाई.दूरस्थ गांव.आठ किलोमीटर का पैदल सफर. डीएम ने जाना गांव वालों का ऐसे हाल ।।

-Sd-(गिरधारी सिंह रावत) सचिव ।

Ad
To Top
-->