उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) रेलवे सुरक्षा बल की छापेमारी में अवैध तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार ।।

Uttarakhand city news Lalkuan लालकुआं-: त्योहारों पर रेल यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर अनुचित तरीके से आरक्षित रेल टिकट बनने पर रेलवे सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को नौ तत्काल रेल आरक्षण टिकट के साथ गिरफ्तार करने पर सफलता पाई है यह कार्रवाई लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट की अगुवाई में की गई।
प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल लालकुआं तरुण वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रुद्रपुर शहर स्थित साइबर वैली दुकान से एजेंट आईडी की आड़ में दो अदद अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से मनोज कुमार छाबड़ा द्वारा रेलवे के आरक्षित ई टिकटों का अवैध व्यापार किया जा रहा है जिस पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लालकुआं ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नौ अदद तत्काल रेलवे आरक्षित ई टिकट जिनकी कीमत 9780.20 है उनको बरामद किया। छापामारा टीम ने दुकान से एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक टच स्क्रीन मोबाइल को जब्त किया । रेलवे सुरक्षा बल की टीम की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह रुद्रपुर शहर स्थित साइबर बेली दुकान से अवैध सॉफ्टवेयर नेक्सस व नासा के माध्यम से आरक्षित रेलवे टिकट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को 200 अतिरिक्त मुनाफा लेकर बेचने का अवैध कारोबार करता था । छापा मारा टीम में रेलवे सुरक्षा बल की उप निरीक्षक श्रीमती मनीषा मीणा. कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार. वीरेंद्र कुमार अक्षय कुमार आदि थे।
रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़े गए मनोज कुमार छाबड़ा पुत्र जगदीश निवासी इंदिरा कॉलोनी रूद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र लगभग 40 वर्ष मुकदमा अपराध संख्या 512/24 अन्तर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया तथा इस पूरे मामले की जांच संतोष कुमार मीणा उप निरीक्षक रेसुबल चौकी रुद्रपुर सिटी को सौंपी गई है।

Ad
To Top